छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : कार से करोड़ो का सोना बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh News

महासमुंद / जिले में पुलिस ने कार से 4 करोड़ रुपए से अधिक का सोना जब्त किया है। पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सिंघोड़ा क्षेत्र के इंटर स्टेट चेक पोस्ट रेहटीखोल नेशनल हाईवे-53 पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ओडिशा की ओर से पश्चिम बंगाल नंबर की एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी। इस पर उसे रुकवाया गया। कार में तीन लोग सवार थे। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही थी कि इसी दौरान महाराष्ट्र नंबर की एक और कार को रोका गया। उसमें दो लोग सवार थे। उस कार की तलाशी ली गई तो पिछली सीट पर चैंबर बना दिखाई दिया। उसको खोलने पर अंदर से सोना बरामद हुआ। थैला के अंदर चार पैकेटों खोल कर देखने पर 01 एक पैकेट में सोने का बिस्कीट कुल 20 नग वजनी 2.482 कि.ग्रा. 02 एक पैकेट में सोने का बिस्कीट 19 नग वजनी 2.411 कि.ग्रा. 03 एक पैकेट में सोने का पत्ती 11 नग वजनी 1.279 कि.ग्रा. 04 एक पैकेट में सोने का पत्ती वजनी 1.279 कि.ग्रा. कुल सोना वजनी 7.451 कि.ग्रा. रेपर का वजन 0.41 ग्राम कुल वजनी 7.861 कि.ग्रा. जुमला कीमती 4,76,86,400 रूपये। पुलिस की टीम के द्वारा सोने का बिस्कटी एवं सोने का पत्ती के संबंध में वैध दस्तावेज व कागजात पेश करने हेतु नोटिस दिया गया।

Screenshot 20240113 173431 Chrome Console Crptech

उक्त व्यक्तियों के द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही होना बताये। पुलिस की टीम को उक्त सोने की पैकेट को खडकपुर कलकत्ता हाईवे से पुणे महाराष्ट्र ले जाना बताये। सोने का बिस्कीट, पत्ती एवं रेपर कुल वजनी 7.861 कि.ग्रा. जुमला कीमती 4,76,86,400 रूपये, एक i20 कार कीमती 7 लाख रूपये, एक हुण्डई के्रटा कार कीमती 10 लाख रूपये तथा 05 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल कीमती 50000 रूपये कुल जुमला कीमती 4,94,36,400 (चार करोड चौरानवे लाख छत्तीस हजार चार सौ रूपये) जप्त कर थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया

पुलिस के मुताबिक, मामला अंतरराष्ट्रीय तस्करी का हो सकता है। इसे डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को सौंपा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें