पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, रेलवे ट्रैक पर फेंका शव, पुलिस ने 22 घंटे में किया खुलासा

पत्नी के प्रेम संबंधों के चलते हत्या
क्राइम डेस्क: अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज 22 घंटे में सुलझा ली। हत्या के पीछे का कारण था मृतक की पत्नी के अवैध प्रेम संबंध, और शव को ट्रेन हादसे का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंका गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर साजिश का पर्दाफाश किया।

दरअसल,14 जनवरी की सुबह, डायल 112 पर सूचना मिली कि नौगावां रेलवे फाटक से धनौरा की ओर रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान मंडी धनौरा मोहल्ला अट्टा निवासी टिंकू के रूप में की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मौत गला घोंटने से हुई, जिससे हत्या की पुष्टि हुई।
जांच में यह सामने आया कि मृतक की पत्नी संगीता के शादी से पहले से ही बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी नरसिंह देव के साथ प्रेम संबंध थे, जो शादी के बाद भी जारी रहे।
पुलिस के अनुसार, 13-14 जनवरी की रात को योजनाबद्ध तरीके से टिंकू को शराब पिलाई गई। नशे में होने के बाद उसे रेलवे ट्रैक पर ले जाकर गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शव को ट्रैक पर ही छोड़ दिया गया ताकि यह ट्रेन हादसे का रूप ले।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गमछा और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि इस त्वरित कार्रवाई से साजिश को समय रहते बेनकाब किया गया।





