छत्तीसगढ़

धान खरीदी में गड़बड़ी नही चलेगी: कलेक्टर-सीईओ-एसडीएम सहित अधिकारियों की नाइट पेट्रोलिंग, हर गतिविधि पर पैनी नजर

24 घंटे प्रशासन अलर्ट मोड में, दिन के साथ-साथ अब रात में भी धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण

सक्ती, 23 जनवरी 2026/ जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत चल रही धान खरीदी व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, धान खरीदी नोडल अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं जांच दल दिन-रात फील्ड में सक्रिय रहकर लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं।

प्रशासन की विशेष रणनीति के तहत इस वर्ष केवल दिन में ही नहीं, बल्कि रात्रिकालीन निरीक्षण भी शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत धान खरीदी केंद्रों, परिवहन मार्गों एवं भंडारण स्थलों पर अचानक दबिश दी जा रही है। अधिकारियों द्वारा कोचियों-बिचौलियों, अवैध परिवहन, अमानक धान तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, धान खरीदी नोडल अधिकारी, एसडीएम एवं तहसीलदार स्वयं मौके पर पहुंचकर खरीदी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। निरीक्षण के दौरान धान की गुणवत्ता, वजन प्रक्रिया, बोरी सिलाई, स्टैकिंग, किसानों के टोकन, हमालों की उपलब्धता एवं रिकॉर्ड संधारण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।

प्रशासन की इस सतत निगरानी और नाइट पेट्रोलिंग से जिले में अवैध गतिविधियों में संलिप्त तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों की सक्रिय मौजूदगी यह स्पष्ट संदेश दे रही है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, लापरवाही या अवैध कार्य को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिला प्रशासन का स्पष्ट उद्देश्य है कि पात्र किसानों का एक-एक दाना धान नियमानुसार खरीदा जाए और शासन की राशि का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग न हो। इसके लिए जिले में 24 घंटे सतत निगरानी व्यवस्था लागू की गई है और सभी संबंधित अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ फील्ड में डटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button