JANJGIR CHAMPA : ज्ञानोदय विद्यालय जांजगीर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
जांजगीर चांपा / ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर महात्मा गांधी के 154 वी जयंती से पहले आज विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढकर हिस्सा लिया तथा लगातार एक घंटे तक विद्यालय परिसर, प्ले ग्राउंड, गार्डन सहित वार्ड क्र.10 के मुख्य मार्ग, गलियों तथा नालियों की साफ सफाई कर लोगो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।
स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत इतनी शक्ति हमे देना दाता.. गीत सामूहिक रूप से गाकर किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि घर हो या विद्यालय या अन्य कोई सार्वजनिक स्थान हमे अपने आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए. और अपने परिवार और आसपास के लोगो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास करते रहना चाहिए। इस प्रकार यह कार्यक्रम पूज्य बापू महात्मा गांधी जी के प्रति स्वच्छ अंजली के रूप में समर्पित किया गया। इस दौरान विद्यालय से श्रीमती शैलेंद्री बरेठ, दामिनी कश्यप, विनोद बरेठ, मूलचंद कौशिक, सविता यादव,प्रिया कोसरे, गजपाल यादव, किरण यादव, मीना यादव, प्रतीक्षा यादव, विजेयता चौहान, पुष्पेंद्र राजनाथ, विजय यादव, विनोद कुमार, उमा साहू, सुमन यादव, सपना श्रीवास, शकुंतला, मधु यादव, उमा श्रीवास, शांतिका राठौर आदि शिक्षक -शिक्षिकाओं ने उपस्थित होकर स्वच्छता में अपना योगदान दिया।