छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News : आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

 

कोरिया / केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सबसे चर्चित नेत्री बन चुकी हैं। बीजेपी ने उन्हें भरतपुर-सोनहत क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है। रेणुका सिंह पर आचार संहिता के उलंघन की 3 नोटिसों के बाद उनके खिलाफ आचार संहिता के दौरान लागू धारा 144 के उलंघन के कारण आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक रेणुका सिंह को कोरिया जिले में एक और एमसीबी जिले में दो नोटिस आचार संहिता का उलंघन करने पर जारी किया गया है। दरअसल चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब नहीं देने पर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। चुनाव आयोग रेणुका सिंह को अब तक तीन नोटिस जारी कर चुका है, जिसमें से एक का भी उत्तर रेणुका सिंह ने नहीं दिया है। भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह को जिला निर्वाचन अधिकारी से 3 नोटिस मिल चुके हैं । इससे पहले भी रेणुका सिंह को एक बयान के चलते नोटिस थमाया गया था. जिसमें वह कहती नजर आई थी कि मैं वो नेता हूं कि जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा, तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं। बहरहाल रेणुका सिंह लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में हैं।

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में उतरी केंद्रीय मंत्री और भाजपा से भरतपुर सोनहत की प्रत्याशी रेणुका सिंह पर अपराध दर्ज किया गया है। लगातार उनके द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना पाया गया है, जिसके लिए धारा 188 के तहत रेणुका सिंह पर यह अपराध दर्ज हुआ है। दरअसल एक के बाद एक तीन नोटिस मिलने के बावजूद रेणुका सिंह ने निर्वाचन आयोग को नोटिस का जवाब नहीं दिया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें