JANJGIR CHAMPA : कलेक्टर ने छात्रावास, आगनबाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल व जल जीवन मिशन के कार्य का किया निरीक्षण, आयुष्मान आरोग्य मंदिर धुरकोट के अव्यवस्थाओं को लेकर लगाई कड़ी फटकार
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर आकाश छिकारा ने मंगलवार को खोखरा के पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, अवरीद के आंगनबाड़ी केन्द्र, धुरकोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जल जीवन मिशन के कार्य, बुड़ेना के हायर सेकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि धुरकोट गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर नागरिकों की जांच करें और उन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में जानकारी से अवगत कराएं एवं निःशुल्क ईलाज कर लाभान्वित करें।
कलेक्टर ने धुरकोट आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य अमले को कड़ी फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि स्वस्थ जांजगीर-चांपा अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच की जा रही है, इसके बाद भी केंद्र में ओपीडी की संख्या कम है। केंद्र में कम ओपीडी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर लोगों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्टाक पंजी एवं विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने धुरकोट में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कार्याें निरीक्षण करते हुए कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक पानी पहुंचे और अगर किसी को कोई समस्या आती है उसका तत्काल निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर में पानी पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के हितग्राही प्यारेलाल एवं उमादेवी राठौर से जल जीवन मिशन के तहत दी जा रही पानी की सुविधा को लेकर चर्चा भी की।
कलेक्टर आकाश छिकारा ने खोखरा के पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विद्यार्थियों के रहने वाले कक्ष का भ्रमण किया। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर नियमित रूप से लाइब्रेरी के माध्यम से पुस्तके उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रावास में सांस्कृतिक एवं खेल की गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जाए ताकि बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी हो सके। उन्होंने भवन की आवश्यक मरम्मत करने, सीपेज की समस्या को दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने छात्रावास परिसर में पौधरोपण भी किया। छात्रावास में रहने वाले छात्र प्रशांत, राहुल, आकाश से छात्रावास में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और छात्रों से कहा कि भविष्य में एक लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े और छात्रावास में रहते हुए बेहतर पढ़ाई कर कामयाब इंसान बने। इस दौरान एसडीएम जांजगीर ममता यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण
कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत अवरीद के आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र में उपस्थित बच्चों से दोस्ताना अंदाज में बात करते हुए कविता, गिनती, ए,बी,सी,डी, फलो के नाम के बारे में पूछा। बच्चों ने प्रश्नो के उत्तर दिए तो कलेक्टर ने उन्हें टॉफी देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को साप्ताहिक मेनू के अनुसार बच्चों के पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए। उन्होंने बुड़ेना में स्वर्गीय डॉ गुलाब सिह राणा हायर सेकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूली बच्चों से चर्चा करते हुए कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर अभी से मेहनत करें और पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई कर आगे बढ़े। उन्होंने उत्कृष्ट जांजगीर अभियान को लेकर शिक्षकों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।