Chhattisgarh News : अवैध रूप से मोबाईल में सट्टा खेलाने वाला आरोपी अंकित अग्रवाल उर्फ कालू गिरफ्तार
अपराध क्रमांक 361/2023 धारा 06 छत्तीगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022
सक्ती / पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. अहीरे द्वारा अवैध रूप जुआ, सट्टा खेलने/खेलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में सूचना प्राप्त करने हेतु सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना प्राप्त की जा रही थी जो दिनांक 31-10-2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक राम मंदिर सक्ती के पास अंकित अग्रवाल ऊर्फ कालू अवैध रूप से रूपये पैसों का दाव लगाकर सट्टा लिखकर जुआ खेला रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाप व गवाहान के रेड कार्यवाही कर आरोपी अंकित अग्रवाल ऊर्फ कालू पिता जयप्रकाश अग्रवाल साकिन राम मंदिर रोड सक्ती को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 01 नग ओप्पों कंपनी का मोबाईल एवं नगदी रकम 1020 रूपये पाया गया जो आरोपी सट्टा खेलाने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने हेतु नोटिस दिया जिसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नही होना लिखित में देने पर उपरोक्त मोबाईल एवं नगदी रकम को जप्त कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के पास से लाखो रुपए के सट्टे का हिसाब किताब मिला है,पुलिस आरोपी के संपर्कों को भी खंगाल रही है।यह कृत्य छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 का घटित करना पाये जाने से गिरफतार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना सक्ति के प्रधान आरक्षक अजय प्रताप कुर्रे, आरक्षक वेश जाटवर, गणेश साहू,दिलाराम मनहर श्याम गबेल, सेतराम पटेल, महिला आरक्षक अफसा परवीन ज्वाला,की महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आहिरे ने बताया है कि,पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा, अवैध शराब रखने/बिक्री करने वालों के विरूद्ध अभियान और कारवाई लगातार जारी रहेगी।