रायपुर

Chhattisgarh Election 2023 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का घोषणा पत्र

Chhattisgarh Election 2023

रायपुर / छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया इसे छत्तीसगढ़ के लिए “मोदी की गारंटी” नाम दिया है। घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल बोल ने बताया कि ये तीन महीने में तैयार हुआ 3 अगस्त से 3 नवम्बर के बीच इसे तैयार किया गया है। इसमें 35 सदस्य थे. समाज के सभी वर्गों से राय ली गई है। 2 लाख से ज़्यादा सुझाव आए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र का लोकार्पण किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से बाहर लाने का काम बीजेपी ने किया है। पोषणा की गारंटी देने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना मनरेगा में 150 दिन की रोजगारी देने वाला राज्य छत्तीसगढ़ बना है। छात्रों को निशुल्क लैपटॉप, टैब देने का काम किया गया है, उन्होंने कहा कि आदिवासी अंदल में जहां कॉलेज की स्थापना काफी मुश्किल काम था वहां दंतेवाड़ा में भी शिक्षा के नए मानक गढ़ने का काम बीजेपी ने किया है। पिछले पांच साल में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. इस बार छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा।

बीजेपी के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी की बड़े ऐलान

* कृषि उन्नति योजना की होगी शुरुआत. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर से होगी।

* 500 रुपये में गैस का सिलेंडर
* छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना
* छत्तीसगढ़ शक्ति पीठ को उत्तराखंड के तर्ज पर होगा विकसित
* हर विवाहिता महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना
* महतारी वंदन योजना की होगी शुरूआत
* 2 साल में 1 लाख खाली पदों में होगी भर्ती
* प्रधानमंत्री आवास योजना के तहर 18 लाख घर
* तेंदुपत्ता संग्रहण 5500 रुपये प्रति मान बोरा, 4500 रुपये का बोनस अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को मिलेगा
* चरण पादुका योजना फिर से होगी लॉन्च
* आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख के अलावा 10 लाख तक का उपचार सीएम राहत कोश से किया जाएगा
* भर्ती घोटाले में शामिल लोगों पर जांच होगी
* नए उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी
* एनसीआर की तर्ज पर रायपुर, नया रायपुर, भिलाई को जोड़कर एससीआर
* इनोवेशन हब रायपुर में बनेगा, 6 लाख से ज्यादा रोजगार
* कॉलेज जाने वाले छात्रों को मासिक ट्रैवल अलाउंस
* एम्स से तर्ज पर हर लोकसभा क्षेत्र में CIMS बनाएंगे
* इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन की फिर होगी शुरुआत

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें