जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर में वर्चुअल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

JANJGIR CHAMPA

जांजगीर-चांपा / भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की पहुंच लक्षित व्यक्तियों एवं समूहों तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उठाने एवं जागरूक करने हेतु देशभर में जागरूकता अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आर के खूंटे, अपर कलेक्टर गुड्डू लाल जगत उपस्थित थे।IMG 20231209 WA0021 Console Crptechप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह यात्रा देश के हर नागरिक तक पहुंचने का एक विनम्र प्रयास है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों के प्रगतिशील कृषकों से सीधा संवाद किया। साथ ही कृषि का विकास कैसे हो, उस पर अपने विचार रखें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से किसान लाभ लें । प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा उन लोगों तक पहुँचने का एक सशक्त माध्यम बन गई है, जिन्हें सरकारी स्कीमों का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने लाभार्थियों की पहचान की है और इस अभियान के माध्यम से उन तक पहुंच रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा के दौरान सवा करोड़ से अधिक लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तक पहुंच चुके है और लगभग एक लाख नए कनेक्शन दिये गए हैं। इन वाहनों के माध्यम से 35 लाख से अधिक आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गए हैं।
कार्यक्रम में उप संचालक पंचायत अभिमन्यू साहू ,उप संचालक कृषि एमडी मानकर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम प्रमुख डॉ राजीव दीक्षित, शस्य वैज्ञानिक शशिकांत शुर्यवंशी, प्रक्षेत्र प्रबंधक चंद्रशेखर खरे, जिले के उत्कृष्ट कृषक दुष्यन्त सिंह, शिव कुमार तिवारी, डॉ प्रधान एवं नागरिकजन उपस्थित थे।IMG 20231209 WA0020 Console Crptech

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें