JANJGIR CHAMPA NEWS : घर में अकेली पाकर महिला से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए, त्वरित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा / मुलमुला थाने में महिला से छेड़खानी का एक मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता दिनांक 04.11.23 को सुबह अपने घर में अकेली थी तभी आरोपी संतोष लहरे उम्र 43 साल निवासी खपरीटाड थाना मुलमुला द्वारा बुरी नियत से पीड़िता को बेईजत्ती करने की नियत से छेड़ छाड़ करने लगा पीड़िता चिल्लाई तो उसके परिजन आए तो आरोपी भाग गया। पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 291/23 धारा 354 भादवि कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना दौरान पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया।
आरोपी द्वारा घटना घटित कर घर से फरार था, जिसका थाना मुलमुला पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी।
विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी संतोष लहरे अपने घर पर है, जिसको घेराबंदी कर पकड़ा हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जो घटना घटित करना स्वीकार किए जाने तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से आरोपी को गवाहों के समक्ष गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी मुलमुला, आरक्षक राजा जयप्रकाश रात्रे, जितेंद्र कुर्रे एंव थाना मुलमुला स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।