JANJGIR CHAMPA : जिला पंचायत सभापति कुसुम कमल साव ने ग्राम पंचायत पीथमपुर को पानी टैंकर भेट की
JANJGIR CHAMPA
जांजगीर-चांपा / ग्राम पंचायत पीथमपुर में पेयजल की आवश्यकता को देखते हुए जिला पंचायत सभापति कुसुम कमल साव ने 15 वें वित्त राशि से पेयजल संकट का समाधन करते हुए एक पानी टैंकर मुहैया कराया हैं।
आपको बता दे, ग्राम पंचायत पीथमपुर में बाबा कालेश्वर नाथ का प्रसिद्ध शिव मंदिर है। हसदेव तट पर स्थित पीथमपुर के कालेश्वर नाथ का प्राचीन से ही महत्व रहा है, यहां शिव जी की बारात यात्रा और मेला पुरातन समय से ही ख्याति प्राप्त है।
यहां हर वर्ष मेला लगता हैं छत्तीसगढ़ के साथ ही देश के अन्य प्रदेशों से भी लोग यहां पंहुचते हैं। यहां प्रतिवर्ष लगने वाले मेले में पानी की आवश्यकता को देखते हुए जिला पंचायत सभापति कुसुम कमल साव ने ग्राम पंचायत पीथमपुर में एक पानी टैंकर की व्यवस्था कर ग्रामवासियों को सौजन्य भेंट की।
पानी टैंकर को ग्रामवासी अपने ग्राम में पाकर अत्यंत हर्ष महसूस कर रहे हैं। जिला पंचायत सभापति कुसुम कमल साव के द्वारा लगातार अपने क्षेत्र के ग्रामो में होने वाले असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपने मद में आने वाले राशि को क्षेत्र के विकास में और समस्याओं के निराकरण में लगा रहे हैं। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच, पंचगण एवं ग्रामीण मौजूद रहे।