जांजगीर चाम्पा

Janjgir champa : अधिक दाम में खाद बेचना पड़ा महंगा दुकान सील, निरीक्षण टीम की कार्यवाही…

जांजगीर चांपा / जिला कलेक्टर के निर्देश पर उपसंचालक कृषि विभाग के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा जिले में कृषकों को सरलता से गुणवत्ता युक्त आदान (खाद/ बीज/ कीटनाशक) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय टीम का गठन कर कृषि आदान विक्रेता के विक्रय परिसर का नियमित रूप से औचक निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही विक्रय परिसर में अनियमितता पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही भी की जा रही है इसी संदर्भ में निरीक्षण के दौरान

निरीक्षण दल द्वारा जिले में संचालित अनुज्ञप्ति धारी विक्रेताओं के दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

IMG 20230816 WA0013 Console Crptech

उप संचालक कृषि जिला स्तरीय निरीक्षण टीम एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी उर्बरक निरीक्षण अकलतरा संयुक्त टीम ने विकासखण्ड अकलतरा में संचालित अनुज्ञप्ति धारी विक्रेताओं के दुकानों का औचक निरीक्षण किया मेसर्स के यह अनियमितता पाये जाने पर एक दुकान को सील किया गया। मेसर्स आर.के ट्रेडर्स द्वारा मूल्य से अधिक दाम में बिक्री करते पाया गया. साथ ही मेसर्स के कीटनाशक स्थल का निरीक्षण करने पर आसवान तिथि समाप्त हुए उत्पाद बिक्री करते पाये गया। अनुज्ञप्ति में दिए गए कम्पनी के अतिरिक्त अन्य कम्पनियों के उत्पादन विक्रय करने पर जप्ती नामा कारवाही की गई।

IMG 20230816 WA0016 Console Crptech

साथ ही उर्बरक नियंत्रण आदेश में दिए गए प्रावधानों का उल्लंघन करने पर उर्बरक सुपर 1260 बोरी, पोटाश 508 बोरी, सुपर दानेदार 620 बोरी उर्बरको के गोदाम को सील किया गया। उक्त कार्यवाही में उप संचालक कृषि एम.डी मानकर, नोडल अधिकारी नीलम आजाद, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पंकज पटेल, उर्बरक निरीक्षक अकलतरा संतोष कुमार सोनी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें