जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नगर पालिका जांजगीर-नैला में 30 जनवरी को शिविरों का होगा आयोजन

Janjgir Champa

जांजगीर-चांपा / भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत् छत्तीसगढ़ के सभी व्यक्तियों को 5 लाख रूपये तक मुफत इलाज की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नगर पालिका जांजगीर नैला में 30 जनवरी को शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर के अधिक से अधिक व्यक्तियों के स्मार्ट कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि लोगो को निःशुल्क सुविधा का लाभ मिल सके। शिविर का आयोजन नगर पालिका जांजगीर नैला के विभिन्न स्थानों में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया जायेगा।

images 50 1 Console Crptech

जांजगीर नैला नगर पालिका के सीएमओ चंदन शर्मा ने बताया कि जांजगीर नैला में आयुष्मान कार्ड शिविर दिनांक 30 जनवरी को सुबह 9 बजे से निम्नांकित स्थानों पर आयोजित है।
01 ठाकुरदिया चौक, वार्ड क्रमांक 1
संपर्क – 7000590676
02 गौशाला के पास नैला वार्ड क्रमांक 5
संपर्क – 9926556742
03 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शिव मंदिर के पास वार्ड 19 जांजगीर
संपर्क – 9770399892
04 रहसबेड़ा चबूतरा (नया) वार्ड 24
संपर्क – 6266605902
जिनका भी आयुष्मान कार्ड अब तक नही बन पाया है वे इन स्थानों पर अपने राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल फोन के साथ आकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है ।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें