छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : शिक्षिका की प्रताड़ना से दुखी होकर छटवीं की छात्रा ने की आत्महत्या, अभिभावकों में आक्रोश

Chhattisgarh

सरगुजा / शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा द्वारा शिक्षिका के प्रताड़ना से दुखी होकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद शहर में स्कूल प्रबंधन व शिक्षिका के विरूद्ध कार्यवाही की मांग उठने लगी है।

image 9 6 768x432 1 Console Crptech

जानकारी के अनुसार दर्रीपारा निवासी अर्चिशा सिन्हा नामक छात्रा पढ़ने में काफी अच्छी थी तथा कक्षा की टापर भी रह चुकी है। आरोप है कि नगर के कार्मेल स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली उक्त छात्रा को उसके कक्षा में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका द्वारा पिछले कुछ दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है, कि उक्त शिक्षिका ने बालिका को अन्य बच्चों के सामने किसी बात को लेकर अपमानित भी किया था। जिससे बालिका काफी दुखी थी कल रात को बच्ची द्वारा अपने स्कूल के सहपाठियो के व्हाटसअप ग्रुप में इसकी जानकारी देते हुए आत्महत्या करने की बात लिखी गई और रात 11 बजे के करीब छात्रा ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी।

images 2023 12 09T114712.158 Console Crptech

वहीं छात्रा द्वारा सुसाईड नोट भी लिखने की बातें कही जा रही है। आज सुबह इस घटना की जानकारी जब अन्य अभिभावकों को हुई तो अभिभावकों में घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन व शिक्षिका के प्रति रोष जताया। मृत बच्ची का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें