रायपुर

CHHATTISGARH NEWS : पिकनीक मनाने गये तीन छात्रों की जलाशय में डूबने से मौत, दो की लाश बरामद, 1 की सर्चिंग जारी

Chhattisgarh

रायपुर / राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर से लगे खुटेरी जलाशय मंदिर हसौद में गुरुवार को तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर SDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। तीनों छात्र पिकनिक मनाने गए हुए थे, तभी नहाने के दौरान तीनों बांध में डूब गए।

image 750x 65c4f5e1e8367 Console Crptechखुटेरी जलाशय के पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने इन छात्रों को डूबते देखा था। इसके बाद वे बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उनकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी। जिसके बाद लोगों ने मंदिर हसौद थाना पुलिस को सूचना दी। मंदिर हसौद पुलिस टीम ने युवकों की खोजबीन की। जब उनकी लाश नहीं मिली तो एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।

a5a49b46b9616f1c8bf343850d28c155 Console Crptech

पुलिस के अनुसार तीनों छात्र कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर के है, जो घूमने आए थे। दो लड़कों आदित्य कुमार वर्मा और सुधांशु का शव बरामद हो चुका है। तीसरा आदित्य झा है जिसकी तलाश जारी है। मौके पर पहुंची थाना मंदिर हसौद पुलिस मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लेकर जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें