छत्तीसगढ़

BULLDOZER ACTION IN CHHATTISGARH : हत्यारे के दुकान पर चला बुलडोजर, मृतक के पिता ने डिप्टी CM और गृहमंत्री से लगाई थी गुहार

Bilaspur

बिलासपुर / उत्तर प्रदेश की तरह अब छत्तीसगढ़ में भी अब बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिल रही है। शहर के खमतराई स्थित अटल चौक के पास बीते दिनों हुए हत्याकांड मामले के आरोपी की दुकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। हत्या के आरोपी गोपी सूर्यवंशी ने अवैध रुप से ये दुकान खोली थी। अब सरकारी जमीन पर बने मकान को तोड़ने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी कर दिया है।

bldajara ka kararavaii 1708322785 Console Crptech

दरअसल, बीते 15 फरवरी की रात आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पंकज उपाध्याय और उसके दोस्त कल्लू के साथ मारपीट की थी। आरोपियों ने दोनों पर फावड़े से हमला किया था। जिसमें पंकज की मौत हो गई थी। विवाद का कारण सिर्फ इतना था कि पंकज ने गोपी को रास्ते से मलबा हटाने को कहा था। मामले में सरकंडा पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

1500x900 3547927 untitled 39 copy Console Crptech

इस मामले में मृतक के परिजनों ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा से न्याय की गुहार लगाई थी। साथ ही उसने गृहमंत्री से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें