जांजगीर चाम्पा
JANJGIR CHAMPA : वीणा वादनी हाई स्कूल के बच्चों ने बनाया राम मंदिर का हूबहू मॉडल
Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा / जिस तरीके से पूरे भारत में राम मंदिर की लहर चल रही है। लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, इसी क्रम में जांजगीर जिला मुख्यालय से लगे गांव सरखों के वीणा वादनी हाई स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया है। बच्चों ने राम मंदिर का मॉडल तैयार कर दिया। हर कोई इस मंदिर को देख कर आनन्दित हो रहा है।
इस राम मंदिर को बनाने में बच्चों को 20 दिन लगे है। गरिमा चौहान, आहना श्रीवास, दीपिका राठौर, सयुंक्ता विश्वकर्मा, अतुल बरेठ, राघनी सूर्यवंशी, आकृति कर्ष, लोमेश साहू, उज्ज्वल श्रीवास और रीना साहू ने कार्डबोर्ड, पेपर, पेंट और कपड़े से राम मंदिर को बना कर स्कूल लेकर पहुँचे। स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने बच्चों द्वारा बनाये गए राम मंदिर की तारीफ की।