JANJGIR CHAMPA : वाहन चेकिंग के दौरान कार से 7 लाख 95 हजार कैश पुलिस ने किया जप्त
JANJGIR CHAMPA
जांजगीर-चांपा / जिला पुलिस द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए लगातार अवैध शराब की कार्यवाही, संदिग्ध ब्यक्तियो की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान बनारी चेकिंग पॉइंट्स के पास एक चार चक्का वाहन से सात लाख 95 हजार कैश जब्त किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18.03.2024 को थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बनारी तिराहा चौक में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान FST टीम के द्वारा कार CG 11 B J 4345 को रुकवा कर चेकिंग किया गया। कार में अमित कुमार थवाईत उम्र 37 साल निवासी खोखरा सवार थे। जिसके पास से नगदी 7,95,000/ रुपए पाया गया।
पूछताछ में कैश के संबंध में अमित कुमार कोई संतोषप्रद जवाब नही दे पाए और न ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया। जिसे रकम रखने के संबंध में नोटिस दिया गया। कोई वैध दस्तावेज नही होने से अपराध से संबंधित होने के संदेह के तहत रकम जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जिसकी जानकारी कर्यपालिक् मजिस्ट्रेट और GST विभाग को भेजी जा रही है, एवं नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में FST टीम के सहकारिता निरीक्षक अमर नाथ राठौर, दुष्यंत राठौर, निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, महिला आर श्यामा जयसवाल, आर. गोपाल रजवाड़े एवं टीम के लोगों का सरायनीय योगदान रहा।