छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल, 9 शिक्षक सस्पेंड

Chhattisgarh

रायगढ़ / ओपन स्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। 9 शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है। एसडीएम (SDM) के जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीपीआई (DPI) द्वारा की गई कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा गया है। मामला सारंगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले बरमकेला के गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल का है।

17109281839 07 2021 state open board result Console Crptech

मिली जानकारी के अनुसार, बरमकेला के गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल में 18 मार्च को 12वीं कक्षा की ओपन स्कूल की हिंदी की परीक्षा थी। विद्यालय के पांच कमरों में छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई थी।

जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि, सभी कक्षों में सामूहिक नकल चल रही थी और विद्यार्थियों के पास नकल सामग्री मौजूद थी। अनुविभगीय अधिकारी और दंडाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के अनुसार केंद्राध्यक्ष और 8 पर्यवेक्षक इस सामूहिक नकल में संलिप्त पाए गए हैं। इस आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

teacher 738x1024 1 Console Crptech

बरमकेला सामूहिक नकल प्रकरण पर जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है। उनमें दयासागर प्रधान, अंजलि सिदार, लोकनाथ साहू, युवधेश पटेल, हेमंत पटेल, दिलीप सिदार, गिरधारी पटेल, श्यामा सिदार और चंद्रशेखर वैष्णव के नाम शामिल हैं। निलंबन अवधि के दौरान इन्हें जिला शिक्षा कार्यालय रायगढ़ में अटैच किया गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें