देश

50 साल की महिला ने 18 साल के लड़के से रचाई शादी

अजब गजब प्रेम कहानी..

भागलपुर / प्यार की कोई उम्र नहीं होती, ये तो सुना ही होगा लेकिन भागलपुर के घोघा में जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया हैं। यहां एक 50 साल की महिला ने 18 साल के लड़के से शादी कर ली है। इस बेमेल शादी से महिला का परिवार बेहद शर्मिंदा है। महिला की बेटी और दामाद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कहलगांव के शोभनाथपुर की ज्योति देवी गुजरात में अपने पति और बेटे के साथ रहती थी। वहीं उसे पक्कीसराय गांव के 18 साल के मजदूर कन्हाई से आंखें चार हो गईं। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा, और फिर…दोनों ने शादी कर ली। अब तीन दिन पहले जब ये ‘जोड़ी’ गांव पहुंची, तो पूरे गांव में तमाशा शुरू हो गया। महिला के तीन बेटियां, एक बेटा और कई नाती-नतनी हैं। जब खबर फैली तो परिजन पहुंच गए लड़के के घर, पंचायत बैठी, लोग समझाने-बुझाने में लगे, लेकिन ज्योति देवी टस से मस नहीं हुईं। उसने साफ-साफ कह दिया “प्यार किया है, जबरदस्ती नहीं… अब यहीं रहूंगी!”
मां की “जिद” से परेशान बेटी और दामाद ने पुलिस में शिकायत देकर अपील की है कि उनकी मां को वापस लेकर आने में मदद की जाए। फिलहाल पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है।

पुलिस में शिकायत होने के बाद यह मामले और सुर्खिंयों में आ गया। ग्रामीणों के मुताबिक, महिला ने सभी सामाजिक नियमों को तार-तार कर दिया है। वहीं, महिला को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उसका कहना है कि वो कन्हाई से प्यार करती है और उसके साथ ही आगे जिंदगी बिताएंगी।

गांव में चर्चा का बाजार गर्म — “अब समाज का क्या होगा?”
गांव के लोग इस शादी को लेकर बुरी तरह नाराज़ हैं। किसी ने कहा “बेशर्मी की हद है ये”, तो किसी ने कहा “अब माएं ही ऐसा करने लगें तो बेटियां क्या करेंगी?”। जहाँ एक ओर बेटा-बेटी अपनी मां को नानी बना चुके हैं, वहीं अब मां दुल्हन बनी लड़के संग हनीमून (Honeymoon) के मूड में है।

Related Articles

Back to top button