Crime

AAP सरपंच की सरेआम हत्या: शादी समारोह में सिर में मारी गोली, दो शूटर रायपुर से गिरफ्तार

क्राइम न्यूज

अमृतसर/रायपुर। पंजाब के अमृतसर में एक शादी समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच की सरेआम गोली मारकर हत्या करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पंजाब पुलिस ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब ले जाने की तैयारी की जा रही है।

यह वारदात 4 जनवरी को अमृतसर के मैरी गोल्ड रिजॉर्ट स्थित एक मैरिज पैलेस में हुई थी। सरपंच जरमल सिंह एक शादी समारोह में लड़की पक्ष की ओर से शामिल होने पहुंचे थे। समारोह के दौरान दो बदमाश बेखौफ अंदाज में उनके पास पहुंचे और पीछे से सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही सरपंच वहीं टेबल पर गिर पड़े। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

मैरिज पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों हमलावर बिना मुंह ढके धीरे-धीरे सरपंच के पास पहुंचते हैं। एक आरोपी आगे चलता है, जबकि दूसरा उसके पीछे रहता है। दोनों अपने कपड़ों में छिपाई गई पिस्टल निकालते हैं और आगे वाला आरोपी खाना खा रहे सरपंच के पास पहुंचकर पीछे से सीधे सिर में गोली मार देता है। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं।

पहले भी हो चुके थे तीन हमले

पुलिस जांच में सामने आया है कि सरपंच जरमल सिंह पर इससे पहले भी तीन बार जानलेवा हमले हो चुके थे, लेकिन हर बार वह बाल-बाल बच गए थे। इस बार हमलावरों ने भीड़भाड़ वाले शादी समारोह में बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप

इस खौफनाक हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें डोली बल, प्रभ दासुवाल, अफ्रीदी तूत, मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे और पवन शौकीन नाम के लोगों ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया। पोस्ट में पहले हुए हमलों का भी जिक्र किया गया है। हालांकि पुलिस इन दावों की सत्यता की जांच कर रही है और सभी पहलुओं से मामले की पड़ताल जारी है।

रायपुर से गिरफ्तारी, ट्रांजिट रिमांड की तैयारी

वारदात के बाद आरोपी पंजाब से फरार होकर रायपुर में छिपे हुए थे। तकनीकी इनपुट और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर पंजाब पुलिस ने रायपुर पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखराज और कर्मवीर के रूप में हुई है। दोनों को रायपुर के राजेंद्र नगर स्थित ऋषभ अपार्टमेंट क्षेत्र से पकड़ा गया है। अब उन्हें कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब ले जाया जाएगा, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।

Related Articles

Back to top button