छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA GANG RAPE : महिला से सामूहिक दुष्कर्म, 7 आरोपी गिरफ्तार

24 घंटे में आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी

जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां थाना चांपा क्षेत्र में एक महिला के साथ 7 दरिंदो ने सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया।

IMG 20251001 WA0389 Console Crptech

मामला क्या है?

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 30 सितंबर 2025 को थाना चांपा में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28-29 सितंबर की दरम्यानी रात लगभग 1:30 बजे से 2:00 बजे के बीच कुछ युवकों ने उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान स्थान ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक अनाचार किया और मौके से फरार हो गए। महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के मार्गदर्शन, एएसपी उमेश कश्यप एवं एसडीओपी यदुमणि सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चांपा जयप्रकाश गुप्ता और साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर महज कुछ ही घंटों में आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।

सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया। आरोपियों बताया कि वे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौटते समय महिला को अकेला पाकर इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिए।

गिरफ्तार आरोपी

1. पदीप मनहर (19), निवासी घोघरा नाला, डिपरापारा वार्ड 14

2. शिवम बंजारे (19), निवासी घोघरा नाला, डिपरापारा वार्ड 14

3. कृष्णा खुटे (19), निवासी घोघरा नाला, डिपरापारा वार्ड 14

4. अनिल महिलांगे (19), निवासी मंडल पारा वार्ड 13

5. सुरज टंडन (19), निवासी चांदुपारा वार्ड 14

6. दीपेश कुमार कुर्रे (19), निवासी डिपरापारा वार्ड 14

7. शानू मीरझा (19), निवासी घोघरा नाला

पुलिस कप्तान ने की टीम की सराहना

जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने कहा—
“पुलिस टीम ने तत्परता और तकनीकी दक्षता का परिचय देकर समाज को स्पष्ट संदेश दिया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”

Related Articles

Back to top button