ACCIDENT NEWS : अलकनंदा नदी में गिरा श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो, 10 लोगों की मौत
Accident
उत्तराखंड से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है।यहां रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे पर रौतेली के पास श्रद्धालुओं से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं मौके पर स्थानीय लोगों के साथ एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन समेत अन्य टीमें मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को बद्रीनाथ हाइवे से 5 किलोमीटर दूर रौतेली के पास एक 23 यात्रियों से भरी टेम्पो ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी, जिसमें सवार 23 यात्रियों में से 15 यात्रियों का रेस्क्यू कर तुरंत नजदीकी अस्पताल में रेफर किया गया। जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर रुद्रप्रयाग एसपी डॉ वैशाखा खुद मौजूद हैं। साथ ही मौके पर स्थानीय लोगों के साथ ही SDRF, पुलिस प्रशासन, समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं।
रुद्रप्रयाग एसपी डॉ वैशाखा ने बताया कि, सूचना मिली कि 23 यात्रियों से भरी टेम्पो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर रौतेली के पास सड़क से फिसलकर करीब 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई है। जिनमें तीन चालक दल के सदस्य भी शामिल हैं। तुरंत मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अभी तक 15 यात्रियों को हॉस्पिटल भेजा है, जिनकी हालत काफी सीरियस है। बाकियों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्रों में उपचार के लिए भेजा गया है।
जांच के आदेश
मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। जिला अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के उपाय किए जा सकें।