छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : HIT AND RUN मामले पर कार्यवाई NSUI के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव निलंबित

बिलासपुर / Hit And Run के मामले को कांग्रेस संगठन ने गंभीरता से लेते हुए एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है।

जिसका आदेश NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के आदेश पर जारी किया है। वहीं 4 सदस्यीय टीम हिट एंड रन के मामले की जांच करेगी रिपोर्ट आने तक अमीन को पद से हटाने का आदेश जारी किया गया है। फिलहाल अमीन श्रीवास्तव और अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

res 768x976 1 Console Crptech

गोंडपारा निवासी सिद्धू नामदेव अपने दोस्त के साथ मोहल्ले के किराना दुकान में सामान लेने के लिए गया था। उसका मोहल्ले के ही अभिजीत श्रीवास्तव से किसी बात पर वाद-विवाद हो गया। जहां पर दोनों के बीच में धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई। इसी बीच सिद्धू नामदेव के और दोस्त भी वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया जिसके बाद अभिजीत श्रीवास्तव अपने भाई अमीन श्रीवास्तव को फोन करके घटना की जानकारी दी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही NSUI के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव अपनी कार में कुछ लोगों को बैठाकर घटना स्थल की तरफ आया और सड़क में चल रहे मंजीत सोनी और सिद्धू नामदेव पर गाड़ी चढ़ाकर कर फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें