हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन, मुआवजा और बच्चों की पढ़ाई की मांग

नेताजी फर्नीचर हादसा
जांजगीर–चांपा / शहर के नेताजी फर्नीचर संस्थान में कार्य के दौरान हुए हादसे में युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजन आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए। मृतक के परिजनों ने जांजगीर के नेताजी चौक पर शव रखकर प्रदर्शन किया और 50 लाख रुपये मुआवजा एवं मृतक के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की मांग की।

जानकारी के अनुसार, खोखसा निवासी हरिचरण प्रधान पिछले लगभग 15 वर्षों से नेताजी फर्नीचर संस्थान में कार्यरत थे। काम के दौरान सीढ़ी से फिसलने से उनके पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ था, जिसके बाद उन्हें चांपा स्थित नायक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। परिजन नेताजी फर्नीचर संस्थान के संचालक को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। प्रदर्शन के कारण नेताजी चौक पर आवागमन कुछ समय के लिए बाधित रहा।
सूचना मिलने पर जांजगीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश देने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और प्रशासन बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है।
फिलहाल परिजनों की मांग पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहने की बात कही जा रही है, वहीं क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
वीडियो





