National

AYODHYA RAM MANDIR : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में उद्योगपतियों से खेल और बॉलीवुड सितारों तक ये सब होंगें शामिल, देखें पूरी लिस्ट

Ayodhya Ram Mndir

कल 22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस वक्त अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है जिसकी छटा देखते ही बनती है। इस खास कार्यक्रम के साक्षी प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के कई गणमान्य लोग बनेंगे। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक का है। इससे पहले राम मंदिर में विशेष अनुष्ठान जारी है।

अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा आखिरकार होने वाला है। 22 जनवरी, 2024 को मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या में होने वाला है समारोह का मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे, इसमें प्रसिद्ध उद्योगपति, अभिनेता, मशहूर हस्तियां और खिलाड़ी शामिल होंगे।

मंदिर ट्रस्ट ने 16 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले अयोध्या में अनुष्ठानों के लिए सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। भगवान श्री राम की मूर्ति के अभिषेक के एक दिन बाद भक्त अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन कर सकते हैं मूर्ति की स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अभिजीत मुहूर्त में होगी।images 75 Console Crptechलगभग 500 वर्ष बाद अब वह समय आ गया है, जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक पल है जिसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों को भी न्योता मिल चुका है। जी हां बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों सहित बड़े अभिनेता, ऐक्ट्रेस, डायरेक्टर, सिंगर और कई Musicians को भी  गेस्ट VIP लिस्ट में सम्मिलित होने का मौका मिला है।

इसके साथ-साथ बॉलीवुड और TV जगत से लेकर साउथ सिनेमा के कई बड़े सितारों को भी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का अवसर मिला है। इस लिस्ट में किन-किन सितारों को शामिल होने का शुभ अवसर मिला है। जानिए..

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11,000 से अधिक मेहमानों के शामिल होने की संभावना है, जिनमें भारत और विदेशों से आए लोग शामिल होंगे इस आयोजन में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की उम्मीद है। राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वाले सभी आमंत्रित लोगों को प्रतीकात्मक उपहार के रूप में ‘रामराज’ और प्रसाद दिया जाएगा सचिन तेंदुलकर, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी सहित मशहूर हस्तियों, संतों, राजनेताओं के साथ-साथ देश भर के 4,000 संतों के समेत 7,000 से अधिक निमंत्रण दिए गए हैं।

सूची में विराट कोहल, पुलेला गोपीचंद, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अजीज प्रेमजी, आकाश अंबानी, नीता अंबानी, रविन्द्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, सौरभ गांगुली, लालकृष्ण आडवाणी, जेपी नड्डा, मालिनी अवस्थी, कपिल देव, मिताली राज, राधिका अनंत अंबानी, श्लोका आकाश अंबानी, नीरज चोपड़ा, पवन मुंजाल, साइना नेहवाल, पीटी ऊषा, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और दीपक मिश्र, आनंद महिंद्रा, अमिताभ कान्त, अनिल कुंबले, दीया कुमारी, जनरल वीके सिंह, समेत कई विशेष लोग शामिल हैं।

वही, बॉलीवुड जगत से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन सहित साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सुपरस्टार्स को अयोध्या राम मंदिर में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिल चुका है।

अयोध्या राम नगरी में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, रजनी कांत सहीत कई बड़े अभिनेता पहुंच चुके हैं। हेमा मालिनी, अनुपम खेर, सनी देओल, अजय देवगन,चं द्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्टर, चिरंजीवी,माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने, मालिनी अवस्थी सिंगर, प्रभास, अक्षय कुमार, अल्लू अर्जुन, अमजद अली खान सितार वादक, अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, गुरदास मान सिंगर, इल्लयाराजा म्यूजिशियन, जाहनू बरुआ डायरेक्टर, कैलाश खेर, कंगना रनौत, कौशिकी चक्रवर्ती संगीतज्ञ, कुमार विश्वास लेखक, माल्चा गोस्वामी, मंजू बोराह डायरेक्टर, मनोज मुंतशिर लेखक और सॉग्र राइटर, मोहनलाल, प्रसून जोशी स्क्रीन राइटर, संजय लीला भंसाली डायरेक्टर एस राजामौली डायरेक्टर- प्रोड्यूसर, श्रेया घोषाल, शंकर महादेवन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रणदीप हुड्डा, रामचरण, सुनील लेहरी आदि बड़ी हस्तियों को शामिल होने का न्योता मिल चुका हैं।।

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें