Crime

BADAUN DUBLE MURDER : घर मे घुसकर दो नाबालिग भाइयों की हत्या, पुलिस एनकाउंटर में मारा गया मुख्य आरोपी, इलाके में तनाव

Crime

उत्तरप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बदायूं में दो नाबालिग भाइयों की मंगलवार को निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात का मुख्य आरोपी साजिद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। जबकि दूसरा आरोपी जावेद फरार है, बता दें कि साजिद और जावेद सगे भाई हैं। बदायूं में विनोद के घर के सामने ही साजिद की नाई की दुकान है। बीते मंगलवार को शाम करीब सात बजे अपने भाई जावेद के साथ साजिद विनोद के घर पहुंचा और इस हत्याकांड को अंजाम दिया अपने दो बेटों की हत्या के मामले में विनोद कुमार ने केस दर्ज कराया है।

NK013 3 Console Crptech

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम जावेद और साजिद ने संगीता के घर में घुसकर उसके तीन बेटों आयुष 11 वर्ष, पीयूष और हनी 6 वर्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में आयुष और हनी की मौत हो गई, जबकि पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि इस घटना के कारण स्थानीय निवासियों ने आगजनी और विरोध प्रदर्शन किया।

PTI03 20 2024 000001B 696x448 1 Console Crptech

मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा, एक आरोपी जावेद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया और साजिद को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि क्षेत्र में फिलहाल शांति है। एहतियात के तौर पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के आला अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाये हुये हैं।

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें