छत्तीसगढ़

बलरामपुर बस दुर्घटना: मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मृतकों व घायलों के लिए राहत राशि स्वीकृत

मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख, घायलों को ₹50 हजार की सहायता

रायपुर / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलरामपुर जिले के समीप हुई भीषण बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हृदयविदारक हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस दुर्घटना में मृत 10 व्यक्तियों के परिजनों को ₹5 लाख तथा घायल व्यक्तियों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यह सहायता राशि प्रशासन द्वारा तत्काल उपलब्ध कराई जा रही राहत एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दुर्घटना में घायल सभी व्यक्तियों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री साय ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Related Articles

Back to top button