छत्तीसगढ़

BILASPUR CRIME NEWS : अवैध संबंध के चलते पुजारी की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर / बिलासपुर के तखतपुर में परसाकापा स्थित पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। हत्या का मुख्य कारण पुजारी और आरोपी की पत्नी के बीच अवैध संबंध बताया जा रहा है।

2525763 haribhoomi Console Crptech

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह तखतपुर थाना क्षेत्र के सूरीघाट में पाठ बाबा मंदिर परिसर में पुजारी की लाश खून से लथपथ मिली थी। उसके सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी मिले थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्कॉड और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं एसएसपी राजनेश सिंह भी मौके पर पहुंचे थे।
आरोपी की पत्नी के साथ पुजारी का था अवैध संबंध
पुलिस ने शुरुआती जांच में महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और आरोपियों की पहचान में जुट गई।

मामले में जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी के साथ मृतक पुजारी का अवैध संबंध था। मंदिर के सामने खेत में अधिया खेती के दौरान आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध हो गया था। इससे आरोपी और उसकी पत्नी का 6 महीने पहले सामाजिक तलाक हो गया था। आरोपी को मृतक से इसी अवैध संबंध के कारण बैर था। इसी का बदला लेने आरोपी ने शनिवार रात अपने दोस्तों के साथ पुजारी को मोटरसाइकिल की पूजा के बहाने बाहर बुलाया और वाहन उपलब्ध होने के दौरान ईंट और सस्पेंशन पाइप से हमला कर हत्या कर दी और मौके से सभी फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी चूलघाट रोड तखतपुर निवासी सुरेश धुरी (38 वर्ष) के साथ ही बोदरी चकरभाठा निवासी हेमकुमारी धुरी (26 वर्ष), अमोरा जिला मुंगेली निवासी मुकेश धुरी (23 वर्ष), सिरगिट्टी निवासी धनराज बंदे (21 वर्ष) सहित एक नाबालिग आरोपी शामिल है।

Related Articles

Back to top button