छत्तीसगढ़

BILASPUR NEWS : महिला DSP की फेक आईडी बनाकर ठगी, लोगों को मैसेज भेजकर कर रहा पैसों की डिमांड, FIR दर्ज

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महिला DSP की फेक आईडी बनाकर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। ठग ने डीएसपी के फेक आईडी के जरिए फर्नीचर बेचने का विज्ञापन सोशल मीडिया में जारी किया है। बताया जा रहा है, ठग फर्नीचर बेचने के साथ परिचितों को मैसेज भेजकर अलग अलग तरह से पैसों की भी डिमांड कर रहा है। मामले की शिकायत स्वयं DSP ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां एसएसपी हेड क्वार्टर में पदस्थ महिला डीएसपी रश्मित कौर चावला के नाम पर किसी ने वाट्सअप पर फेक आईडी तैयार कर लिया है और लोगों से ठगी का प्रयास कर रहा है। ठग ने बकायदा वाट्सअप के डीपी पर डीएसपी का फोटो भी लगा दिया है। बताया जा रहा है, इसी फेक आईडी से फर्नीचर बेचने का एक विज्ञापन भी सोशल मीडिया में जारी किया गया है।

इतना ही नहीं परिचितों को मैसेज भेजकर अलग-अलग तरीके से पैसे की भी डिमांड किया जा रहा है। एक परिचित ने मिले मैसेज के शक के आधार पर इसकी जानकारी डीएसपी को दी। तब DSP को इसकी जानकारी मिली। DSP ने अब इसकी लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है, साथ ही मैसेज के स्क्रीन शॉट और फर्जी अकाउंट के विवरण पुलिस को सौंपे। पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button