छत्तीसगढ़

BILASPUR NEWS : एक लाख रिश्वत लेते हुए RI को ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

Chhattisgarh

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वतखोर आरआई (RI) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बिलासपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ RI संतोष देवांगन को 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

images 2024 05 17T151146.579 Console Crptech

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक पीड़ित ने ACB की टीम से RI संतोष देवांगन की शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि जमीन से संबंधित काम कराने के एवज में RI ने एक लाख की मांग की। RI ने पैसे लेकर आज शुक्रवार को बुलाया था।

आज एक लाख रूपए नगदी लेकर पीड़ित तहसील कार्यालय पहुंचा था। जैसे ही पीड़ित ने RI संतोष को 1 लाख दिये वैसे ही एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ACB की टीम को देखकर RI हैरान रह गया और माफ करने की गुहार ACB की टीम से करता रहा। फिलहाल, रिश्वतखोर RI को ACB गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें