बिलासपुर

CHHATTISGARH NEWS : कबाड़ियों पर पुलिस का एक्शन, 18 लाख का अवैध कबाड़ जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

बिलासपुर / चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कबड़ियो पर कार्यवाही किया है। सिरगिट्टी और चकरभाठा पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही कर भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद किया है। जप्त वाहन समेत कबाड की कीमत 18 लाख से भी अधिक है। पुलिस टीम ने अवैध कबाड़ के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।

img 20240403 wa00202728740320388896049 768x576 1 Console Crptech

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि परसदा बबलू उर्फ जसमुद्दीन खान की कबाड़ी दुकान मे ट्रक एवं पिकअप मे कबाड़ लोड हो रहा है। सूचना पर परसदा स्थित जसमुद्दीन खान की कबाड़ दुकान में मौके पर जाकर ट्रक, पिकअप और कबाड़ दुकान को चेक करने पर भारी मात्रा मे ट्रक का बॉडी, लोहे का एंगल एवं अन्य सामान मिला। ट्रक चालक गोलू यादव और पिकअप चालक पिंटू बांधे ने बताया कि जब्त कबाड़ जसमुद्दीन और सुरेन्द्र कोसले का है।

पूछताछ के बाद पुलिस ने समुद्दीन और सरेन्द्र कोसले को मौके पर तलब किया। ट्रक एवं पीकप मे मौजूद कबाड़ का वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर कबाड़, ट्रक,और पिकअप को जब्त किया गया। बरामद ट्रक, पीकप और कबाड की कीमत करीब 18 लाख रुपयों से अधिक है। धारा 41 (1-4) जा.फौ/379 भादवि मे जप्त कर कबाड़ मालिको के विरुद्ध 1. जसमुद्दीन खान पिता कुतुबुद्दीन खान (45) निवासी भारती नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर 2. सुरेन्द्र कोसले पिता चंन्द्र प्रकाश कोसले  (28) निवासी अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर पर कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें