बिलासपुर

BILASPUR NEWS : 10 टन अवैध कबाड़ के साथ कबाड़ी गिरफ्तार, रेलवे का एंगल और फिश प्लेट भी जप्त

Chhattisgarh

बिलासपुर /हिर्री पुलिस ने 10 टन कबाड़ जब्त किया है। जब्त कबाड़ में लगभग ढाई टन लोहा रेलवे की है जिसमें एंगल और फिश प्लेट शामिल है। जप्त समान की कुल कीमत ट्रक सहित 12 लाख बताया जा रहा है।

images 2024 04 25T134026.454 Console Crptech

मिली जानकारी के मुताबिक, आरपीएफ (RPF) भाठापारा पोस्ट में सूचना मिली थी कि रेलवे के लोहे को चोरी कर हिर्री क्षेत्र के कबाड़ी के पास खपाया जा रहा है। इस पर RPF की टीम हिर्री पहुंची। आरपीएफ की सूचना पर हिर्री पुलिस की टीम ने पेंड्रीडीह चौक पर स्थित मुस्तकीम कबाड़ी के ठिकाने पर दबिश दी। तो वहां पर चोरी का कबाड़ और रेल्वे से चोरी की गई फिस प्लेट, रेल का टुकड़ा, एंगेल बरामद हुआ।

कबाड़ व्यापारी मुस्तकीम से बरामद स्क्रैप के संबंध में पूछताछ किया गया, लेकिन कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर थाना प्रभारी हिर्री के नेतृत्व में रेल्वे टीम के द्वारा मौके पर ही रेल सम्पत्ति (विधिविरुद्ध कब्जा) अधिनियम, 1966 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने कबाड़ी से कुल 10 टन अवैध कबाड़ जब्त किया है। जिसमें 2.5 क्विंटल रेल्वे का फिश प्लेट, रेल्वे में उपयोग होने वाले एंगल का टुकड़ा व अन्य रेल्वे का सामान मिलाकर 2.5 लाख का कबाड़ और 10 लाख ₹ का ट्रक किया जप्त किया है। कुल कीमती 12 लाख 56 हज़ार 700₹ की सम्पति को जप्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
1. मोहम्मद मुस्तकीम पिता मोहम्मद युसूफ उम्र 33 साल निवासी बिलासपुर, जिला बिलासपुर
2. पीरू शेख पिता अल्लाहरखा शेख उम्र 41 साल निवासी खंडोबा नगर रतनपुर, जिला बिलासपुर

इस कार्रवाई में रेल्वे भाटापारा पोस्ट के प्रभारी रेल्वे टीम के निरीक्षक आर. एस. मिश्रा, उप निरीक्षक सी. एस. मिश्रा आरक्षक सी राय, लाल सिंह, थाना प्रभारी हिर्री किशोर केवट, उप निरीक्षक सुरेश शर्मा, प्रधान आरक्षक बृजेश मिश्र और आरक्षक जोहन टोप्पो शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें