Accident

CHHATTISGARH ACCIDENT NEWS : पेड़ से टकराई कार, 2 शिक्षकों की मौत

दर्दनाक हादसा

कोरबा / जिले के दीपका थाना अंतर्गत शक्ति नगर-कुचैना मार्ग में रविवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 घायल हुये हैं। ये सभी शादी समारोह से लौटते समय हादसे का शिकार हुए।

दीपका थाना प्रभारी एसआई प्रेमचंद साहू ने बताया कि रात लगभग 11 बजे कुचैना मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी और पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कार में सवार हिमांशु सिंह और शुभमदीप सिन्हा की मौत हो गई। कार सवार सतविंदर सहित दो लोगों को घायल स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है। मृतक दोनों शिक्षक सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल में सेवा दे रहे थे।मृतकों व घायलों की पहचान के बाद हादसे की सूचना सम्बन्धितों के परिजन को रात में ही दे दी गई थी। खरमोरा व एमपी नगर निवासी परिजन को पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द किया गया। मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा विवेचना में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें