
जांजगीर चांपा / अकलतरा पुलिस ने मारपीट कर लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा। प्रार्थी रमेशचंद जैन साकिन जवाहर पारा अकलतरा ग्राम बनाहिल से बिजली का काम कर अपने घर अकलतरा स्कूटी मे आ रहा था। रात्रि करीब 08.30 बजे अम्बेडकर चौक अकलतरा के पास सिसोदिया कॉम्पलेक्स के सामने आरोपी विकाश उर्फ लल्ला उर्फ विनोद भारते अपने स्कूटी से आया और प्रार्थी को जबरन मारपीट करने लगा, जिससे प्रार्थी का दांत टूट गया, और जेब में रखे 5000/ रूपये लूट कर भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी विकाश उर्फ लल्ला उर्फ विनोद भारते के विरूद्ध अप.क्र. 461/23 धारा 394 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया था।
विवेचना के दौरान आरोपी विकाश उर्फ लल्ला उर्फ विनोद भारते साकिन अम्बेडकर चौक अकलतरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किए जाने से लूट का रकम 2750 रू. एवम घटना में प्रयुक्त स्कूटी क्र CG-10-A. B-6840 बरामद किया गया है। एवम लूट की रकम 5000/₹ में से 2250/रुपया को खा पीकर कर खर्च करना बताए।
आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक बाबू लाल कोसरिया, सउनि अरूण सिंह,आरक्षक प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र धृतलहरे, बृजपाल बर्मन, अनिल जागडे टीम का सराहनीय योगदान रहा।