BOLLYWOOD NEWS : राम तेरी गंगा मैली में बोल्ड सीन देकर रातों रात मशहूर हो गई थी मंदाकिनी, जाने अब कहां हुई गुम
Bollywood
मंदाकिनी आज किसी पहचान की मोहताज नही है। बीते दौर की बात करें तो मंदाकिनी के एक लुक को देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा बेताब रहते थे। हिंदी सिनेमा में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री आज किसी पहचान की मोहताज नही है।
30 जुलाई 1963 को मंदाकिनी का जन्म पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नामी शहर मेरठ में हुआ था। माता पिता ने मंदाकिनी का नाम रखा था यास्मीन। इनके पिता का नाम जोसेफ था और वो एक ब्रिटिशर थे। इस तरह इनका पूरा नाम था यास्मीन जोसेफ। इनकी मां का नाम था मुन्नी और वो एक कश्मीरी मुस्लिम थी। जोसेफ संग उनकी दूसरी शादी हुई थी।
पहली शादी से उन्हें एक बेटी थी जिसका नाम था परवीन खान। यास्मीन के दो भाई और एक बहन और थी। यासमीन के बड़े भाई का नाम है भानू और छोटे भाई का नाम है रुस्तम। यासमीन की बहन का नाम छोटी था। वो डाउन सिंड्रोम से पीड़ित थी और साल 2013 में उनकी मौत हो गई। आपको बता दें कि यास्मीन के भाई-बहनों की कोई तस्वीर इंटरनेट या किसी और पब्लिक डोमेन पर मौजूद नहीं है।
खूबसूरती ने खोला फिल्म इंडस्ट्री का दरवाज़ा, चूंकि मंदाकिनी बहुत खूबसूरत थी तो हर कोई इन्हें देखकर यही कहता था कि ये लड़की एक दिन ज़रूर कोई हिरोइन बनेगी। लोगों से मिलने वाली इस तारीफ ने कम उम्र से ही यासमीन को फिल्म इंडस्ट्री की तरफ अट्रैक्ट करना शुरू कर दिया था। कम उम्र से ही ये फिल्मों में हिरोइन बनने का ख्वाब देखने लगी थी। अस्सी के दशक की शुरुआत से मंदाकिनी ने फिल्मों में काम हासिल करने लिए मेहनत करना शुरू कर दिया था। सनी देओल की डेब्यू फिल्म बेताब और फिर 1983 में आई लावा के लिए इन्होंने ऑडिशन भी दिया था।
मंदाकिनी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखते ही चारों ओर तहलका मचा दिया था। साल 1985 में राज कपूर के निर्देंशन में बनी फिल्म राम तेरी गंगा मैली हो गई में बोल्ड सीन देकर मंदाकिनी तो रातों रात मशहूर हो गई थीं। 80 के दशक की यह एक ऐसी फिल्म थी जिसमें किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के द्वारा पहली बार सेमी न्यूड सीन फिल्माए गए थे।
मंदाकिनी ने अपनी पहली फिल्म में इतनी सफलता पाने के बाद डांस-डांस, लोहा, तेजाब और जोरदार जेसी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें इन फिल्मों में वह सफलता नहीं मिली जो उन्हें अपनी पहली फिल्म में मिल गई थी। इन फिल्मों में पूरी तरह फेल होने के बाद उनका कनेक्शन बाहर के लोगों के साथ ज्यादा जुड़ गया था जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
मंदाकिनी ने अपने पूरे करियर में कुल 42 फिल्मों में काम किया है। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरियां बना ली मंदाकिनी का बॉलीवुड करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है। मंदाकिनी ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम मिथुन चक्रवर्ती की सुपरहिट फिल्म ‘डांस-डांस’ से रखा था। इसके बाद मंदाकिनी अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘तेज़ाब’ में भी नजर आ चुकी हैं।
इतना ही नहीं मंदाकिनी आदित्य पंचोली की फिल्म ‘कहां है कानून’ में भी नजर आईं। उन्होंने अभिनेता गोविंदा के साथ ‘प्यार करके देखो’ में काम किया है। कई हिट फिल्मों में काम करने के बाद मंदाकिनी आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म ‘जोरदार’ में नज़र आईं थीं, जो कि ल 1996 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों से तौबा कर लिया। बॉलीवुड में कुछ समय बिताने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया था। जिसके बाद मंदाकिनी ने 1990 मे डॉ. काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर के साथ शादी कर ली और उसके बाद वह कभी बॉलीवुड फिल्मों मे नही देखी गयी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं। उन्होंने मुंबई में अपना आशियाना बनाने के लिए प्लान किया। मुंबई की यारी रोड पर उनका घर है। मंदाकिनी अपने पति के तिब्बतन हर्बल सेटंर को चलाने में उनकी मदद करती हैं और लोगों तिब्बतन योगा सिखाती हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंदाकिनी जब अपने करियर की बुलंदियों को छू रही थीं, उस वक्त उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से जुड़ गया था, जिसका उनके करियर पर काफी बुरा असर पड़ा था।
90 के दशक की शुरुआत में, वह कुछ समय के लिए गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़ी थीं, जब उन्हें दुबई में गैंगस्टर के साथ देखा गया था। जहां उन्होंने उनसे मिलने की बात स्वीकार की, वहीं मंदाकिनी ने उनके साथ किसी भी अफेयर की अफवाहों का जोरदार खंडन किया।
कहा जाता है कि फिल्म राम तेरी गंगा मैली के एक गाने में मंदाकिनी ने एक सफेद ट्रांसपैरेंट साड़ी पहन कर तहलका मचा दिया था। मंदाकिनी के ऊपर फिल्माए एक गाने में उनका सफेद साड़ी वाला सिन उस समय के हिसाब से बेहद ही बोल्ड था। जिसे देखकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी दीवाना बन गया था।
कहा जाता है कि उस वक्त मंदाकिनी को फिल्में दाऊद इब्राहिम की वजह से मिलती थी। लेकिन अभिनेत्री मंदाकनी ने कभी दाऊद इब्राहिम के साथ अफेयर की बात नहीं कबूला।
दाऊद इब्राहिम के जीवन पर आधारित होने की अफवाह है। अक्षय ने गैंगस्टर दाऊद की भूमिका निभाई जबकि सोनाक्षी ने मंदाकिनी की भूमिका निभाई। बाद में, मंदाकिनी ने 1996 में फिल्में करना बंद कर दिया और इसका कारण बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों की विफलता थी। मंदाकिनी का प्रोफेशनल के साथ ही उनका प्रसर्नल लाइफ भी काफी सुर्खियों में बना रहता है।
एक जमाने में उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ भी जुड़ चुका है। उस वक्त यह बात भी जोर पकड़ ली थी कि मंदाकिनी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का अफेयर चल रहा है। यह खबर फिजाओं में तैरने लगी थीं। कहा तो यह भी जाता है कि इसी वजह से उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था।
मंदाकिनी अब काफी बदल गई है। वहीं बात उनकी खूबसूरती की करें तो वह पहले की तरह ही खूबसूरत है। सोशल मीडिया पर मंदाकिनी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन अभिनेत्री अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर किया करती हैं। मंदाकिनी के इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की गई फोटोज सबूत हैं कि वह बढ़ती उम्र के साथ ग्रेसफुल होती जा रही हैं।
मंदाकिनी अब बॉलीवुड में वापसी करने की इच्छुक हैं। उनके मैनेजर बाबूभाई थिबा ने हाल ही में ईटाइम्स को बताया कि अभिनेत्री फिल्मों में वापस लौटने की योजना बना रही हैं और वर्तमान में स्क्रिप्ट्स से होकर गुजर रही हैं। मंदाकिनी वेब सीरीज और फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनमें वह लीड रोल निभाना चाहती हैं।