बॉलीवुड

Bollywood News : डर फ़िल्म के किरदार को लेकर डरे थे शाहरूख खान, यह रोल उनके कैरियर को अंधकार में धकेलने का काम कर सकता था, लेकिन रातों रात बन गए सुपर स्टार

Bollywood News

यश चोपड़ा भारतीय सिनेमा के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक थे। उन्होंने अपने बैनर यश राज प्रोडक्शंसन के तहत कई फिल्में बनाईं जो ब्लॉकबस्टर रहीं। ऐसी ही एक फिल्म थी ‘डर‘ जिसमें सनी देओल, शाहरुख खान और जूही चावला लीड रोल में थे। शाहरुख ने विलेन का किरदार निभाया था लेकिन इसके बावजूद उनके किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। उनकी कामयाबी देख सनी दंग रह गए थे। उनका कहना था कि शाहरुख के निगेटिव रोल को बहुत ग्लोरिफाई किया गया था। वो यश चोपड़ा से बहुत निराश हुए थे। यहां तक कि दोनों के साथ कभी काम ना करने का फैसला कर लिया था।images 2023 12 06T111443.073 Console Crptechडर 1993 में बनी हिन्दी भाषा की थ्रिलर प्रेमकहानी फ़िल्म है। यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान हैं। इसमें अनुपम खेर, तन्वी आज़मी और दलीप ताहिल भी हैं। फिल्म दोनों आलोचकों और दर्शकों द्वारा पसंद की गई थी। फिल्म और उसके कलाकारों की प्रशंसा करते हुए इसे घरेलू और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर “ब्लॉकबस्टर” घोषित किया गया था।

यश चोपड़ा के द्वारा साल 1993 में बनाई गई डर फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा आज भी इसके अभिनेताओं का पीछा नहीं छोड़ता है। आप समझ गए होंगे कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं। जी हां फिल्म डर के दौरान सनी पाजी डायरेक्टर यश चोपड़ा और शाहरुख खान पर नाराज हो गए थे। उस समय यह खबर आग की तरह फैली थी। हांलाकि किसी को भी इसकी असली वजह नहीं पता थी हर कोई अपने-अपने दिमाग से इसका अंदाजा लगा रहा था। लेकिन अब जाकर सनी देओल ने इस मामले पर अपनी जुबान खोली है। shahrukh darr youtube 1010383 1626697289 64c8d3612b5b0 Console Crptechशाहरुख खान से पहले संजय दत्त को वही भूमिका निभानी थी लेकिन जेल की सजा के कारण यश चोपड़ा उन्हें फाइनल नहीं कर पाए। बाद में सुदेश बेरी को भूमिका के लिए माना गया लेकिन स्क्रीन टेस्ट के बाद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। अजय देवगन भी डेट्स के कारण फिल्म नहीं कर सके। इसके बाद यश चोपड़ा ने आमिर खान से संपर्क किया जिन्होंने उनसे सनी देओल के साथ स्क्रिप्ट का ज्वॉइंट नेरेशन करने के लिए कहा ताकि इगो क्लैश ना हो जिसके लिए डायरेक्टर नहीं माने। आमिर उस क्लाइमैक्स से भी नाखुश थे जहां सनी का किरदार ‘राहुल‘ को मात देता है। बाद में आमिर को प्रोजेक्ट से हटा दिया गया और आखिरी में ये शाहरुख के पास गई।

फिल्म में विलेन का किरदार निभाने को लेकर शाहरुख खान बहुत चिंतित थे। उनके मन मे यह भी विचार आया था कि यह रोल उनके कैरियर को अंधकार में भी धकेलने का काम कर सकता है। हालाकि ऐसा नही हुआ इस किरदार के बाद शाहरुख खान रातों रात सुपर स्टार बन गए images 2023 12 06T205417.931 Console Crptechजब सनी देओल ने गुस्से में फाड़ दी थी अपनी जींससनी देओल ने ‘आप की अदालत’ में खुलासा किया था कि ‘डर’ की मेकिंग के दौरान उनकी यश चोपड़ा से इतनी बहस हो गई थी कि उन्होंने गुस्से में अपनी जींस फाड़ ली थी। उन्होंने कहा, ‘उस सीन को लेकर यश चोपड़ा के साथ मेरी गरमागरम बहस हुई थी। मैंने समझाने की कोशिश की कि मैं फिल्म में एक कमांडो ऑफिसर हूं। मेरा किरदार एक एक्सपर्ट और फिट है, फिर यह लड़का मुझे आसानी से कैसे हरा सकता है? अगर मैं उसे नहीं देख सकता तो वह मुझे हरा सकता है। अगर वह मुझे देखते हुए चाकू मार सकता है, तो मुझे कमांडो नहीं कहा जाएगा।’

शाहरुख से 16 साल तक नहीं की थी बात
जब यश चोपड़ा ने सनी की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया तो एक्टर को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपनी ही जींस फाड़ दी। उसी के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, ‘मैंने अपना हाथ जेब में डाल दिया, क्योंकि मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था। मुझे अहसास भी नहीं हुआ कि गुस्से से मैंने अपने हाथों से अपनी जींस फाड़ दी है। इस घटना के बाद सनी ने शाहरुख और यश चोपडा के साथ काम नहीं करने का संकल्प लिया था और शाहरुख से 16 साल तक बात नहीं की थी।

इसी इंटरव्यू में सनी देओल ने यश चोपड़ा के साथ अपनी निराशा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि वो फिर कभी उनके साथ काम नहीं करेंगे। सनी ने कहा, ‘मैं विश्वास के साथ काम करने में यकीन करता हूं। दुर्भाग्य से कई एक्टर्स हैं, जो इस तरह से काम नहीं करते हैं। शायद इसी तरह वे अपना स्टारडम पाना चाहते हैं। मैं फिर कभी यश चोपड़ा के साथ काम नहीं करूंगा। वो अपने शब्दों के आदमी नहीं है। मेरे पास उनकी अच्छी यादें नहीं हैं, उन्होंने मेरे विश्वास को धोखा दिया है।main qimg 110fe0135d2c43ddcdc34b226c613b64 1 Console Crptechशाहरुख के किरदार को मिली थी तवज्जो
सनी देओल उस समय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक थे। और उस समय शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। खबर थी कि सनी देओल को दोनों किरदारों को चुनने का विकल्प दिया गया था, लेकिन एक्टर को झटका तब लगा, जब फिल्म की रिलीज के बाद शाहरुख खान के किरदार को उनसे ज्यादा तवज्जो मिली।

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें