Accident

Bus Accident News : दुर्ग से प्रयागराज जा रही बस शहडोल मे पलटी, कई यात्री घायल

दुर्ग/शहडोल / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से प्रयागराज जा रही यात्री बस मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शहडोल जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के ग्राम असवारी तिराहे के पास हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, बस का ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही वहां पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला गया। बस मनीष सर्विस कंपनी की बताई जा रही है। फिलहाल घायलों की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। खबर पर अपडेट की जारी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें