छत्तीसगढ़

सहकार भारती के जिला प्रमुख बने नरेंद्र सोनी

Chhattisgarh

खैरागढ़ / राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सहकार भारती का जिला स्तरीय बैठक 03/05/2025 को खैरागढ़ में संपन्न हुआ। बैठक में सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चंद्रवंशी जी, आर एस एस के जिला विभाग कार्यवाह राजेश ताम्रकार जी, जिला प्रभारी कमलेश देवांगन तथा किसान,अधिवक्ता, राजनीति क्षेत्र से जुड़े सदस्य कर्मचारी वर्ग के सदस्य सम्मिलित रहे।

जिसके अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चंद्रवंशी ने कहा सबसे पहले सहकारिता के संबंध विस्तार से चर्चा किया गया उसके उपरांत संगठन विस्तार किया गया सर्वसम्मति से क्षेत्र के नरेंद्र सोनी को सहकार भारती का जिला प्रमुख चुना गया इसके साथ ही सहप्रमुख में योगेन्द्र कर्महे तथा हेमू साहू कुम्ही फिरतु वर्मा खमतराई विकासखंड प्रमुख के रूप में सुभाष सिंह राजपूत तथा सहप्रमुख जितेंद्र राव, अभिषेक गुप्ता की मनोनीत किया गया। वहीं जिला महिला प्रमुख के रूप में श्रीमती पिंकी सिंह राजपूत को मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में नरेंद्र सोनी ने आभार व्यक्त करते हुए सहकारिता का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास रेखांकित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया उक्त बैठक में कमलेश्वर सिंह राजपूत अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर जी अधिवक्ता संघ सचिव संदीप दास वैष्णव संजय ढीमर जितेंद्र राव सुरेंद्र सिंह सेगर प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button