Delhi

CBI RAID : बच्चा चोरी गैंग का पर्दाफाश, CBI ने की छापेमारी, रेस्क्यू किए कई मासूम

Cbi raid

नई दिल्ली / देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां सीबीआई ने बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। दिल्ली में बच्चों की चोरी होने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने शनिवार के दिन एक बार फिर से ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। CBI की ओर से की गई इस कार्रवाई में दिल्ली से अब तक कुल 7 से 8 नवजात बच्चों को रेस्कयू किया गया है। इसके साथ ही CBI की टीम ने अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कई आरोपियों को भी बच्चों की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।

images 2024 04 06T191454.383 Console Crptech

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) केशवरपुरम के एक घर में शुक्रवार-शनिवार रात CBI की टीम ने एक बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। दिल्ली के कई इलाकों में CBI की टीम ने छापेमारी की। ये छापेमारी चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में की गई। इस छामेपारी में CBI की टीम ने एक घर से दो नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया। इस मामले में CBI की टीम ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हिसारत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी को यह भी पता चला है कि यह गैंग अस्पताल से ही नवजात बच्चों को चुराकर फरार हो जाता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में CBI ने 7-8 बच्चों को रेस्क्यू किया है। इस मामले में कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल है, और वो इस सिंडिकेट का हिस्सा है। सूत्रों के मुताबिक, पिछले एक महीने में 10 बच्चों को बेचा गया। दावा किया जा रहा है कि इस तस्करी के तार कई राज्यों में फैले हुए हैं। फिलहाल CBI की रडार पर कई बड़े अस्पताल हैं। सूत्रों के मुताबिक, बच्चों को लाखों में बेचा जाता था। गिरफ्तार किए गए लोग राजधानी दिल्ली के केशवपुरम के एक घर में किराये पर रहते रहते थे।

CBI द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी

नीरज निवासी सोनीपत हरियाणा, इंदु पवार निवासी पश्चिम विहार दिल्ली, असलम निवासी पटेल नगर दिल्ली, पूजा कश्यप निवासी नारंग कॉलोनी कन्हैयियन नगर दिल्ली, रितु निवासी कराला दिल्ली, अंजलि निवासी मालवीय नगर दिल्ली, कविता निवासी दिल्ली

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें