ताज़ा खबर

CBI RAID IN CHHATTISGARH : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, देवेंद्र यादव, 1 पूर्व IAS और 4 IPS के ठिकानों पर जांच जारी

CBI Raid

रायपुर / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर आज सुबह सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। इसके अलावा उनके पूर्व राजनीतिक सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा, IPS शेख आरिफ, IPS आनंद छाबड़ा, एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी, IPS अभिषेक पल्लव, पूर्व IAS अनिल टूटेजा, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, IPS प्रशांत अग्रवाल और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के ठिकानों पर भी CBI ने छापेमारी की है।

WhatsApp Image 2025 03 26 at 7.55.36 AM 768x432 1 Console Crptech

सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेताओं और अधिकारियों के ठिकानों पर यह कार्रवाई महादेव सट्टा एप मामले से जुड़ी है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए X (ट्विटर) पर पोस्ट किया कि अब CBI आई है. उन्होंने बताया कि आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।

बता दें कि बीते 10 मार्च को भी ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर छापा मारा था. ED के अफसरों ने पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार से 11 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान दस्तावेजों, सोने-चांदी के जेवरातों की जांच की गई. साथ ही परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल की जांच की गई. ईडी ने भूपेश बघेल के घर से 33 लाख रुपये नगद बरामद किए थे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें