Junior Mehmood Death : नही रहे बॉलीवुड एक्टर जूनियर महमूद, 67 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा..

BOLLYWOOD NEWS
अभिनेता जूनियर महमूद नहीं रहे। जूनियर महमूद ने रात दो बजे अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह पेट के कैंसर से पीड़ित थे। कुछ दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी। उनका अंतिम संस्कार आज (शुक्रवार) दोपहर बाद सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा। जूनियर महमूद के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने की है।
सलाम काजी ने कहा कि 67 वर्षीय अभिनेता जूनियर महमूद को शायद ही कोई नईम सैय्यद के नाम से पुकारता रहा हो। उनका असली नाम यही था। उनका इलाज परेल के टाटा मेमोरियल अस्पताल से चल रहा था। जूनियर महमूद की यादगार फिल्मों में हाथी मेरे साथी, कारवां और मेरा नाम जोकर जैसी कई चर्चित फिल्में हैं। उपचार के दौरान अभिनेता महमूद ने अपने पुराने दोस्तों जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई थी। इसके बाद सचिन और जितेंद्र उनसे मिलने भी गए थे। अभिनेता जूनियर महमूद के निधन से इंडस्ट्री गमगीन है। नईम सैय्यद को ये पेन नेम दिग्गज कॉमेडियन महमूद ने दिया था।अभिनेता जूनियर महमूद के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वे इंडस्ट्री के उन सितारों में शुमार रहे जिन्होंने पांच दशक से ज्यादा समय इंडस्ट्री में बिताया। अपने फिल्मी करियर में जूनियर महमूद ने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया था उन्होंने करियर की शुरुआत साल 1967 में आई संजीव कुमार की फिल्म नौनिहाल से की थी उस समय वे महज 11 वर्ष के थे। इसके बाद संघर्ष, ब्रह्मचारी, दो रास्ते, कटी पतंग, हाथी मेरे साथी, हंगामा, छोटी बहू, दादागिरी समेत कई फिल्मों में वे नजर आए जूनियर महमूद ने अपने करियर में करीब 250 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था। वही उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नही बल्कि अन्य भाषाओं के सिनेमा में भी काम किया। सबसे ज्यादा वे राजेश खन्ना और गोविंदा की फिल्मों में दिखे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता को करीब एक महीना पहले ही अपनी कैंसर संबंधी बीमारी के बारे में मालूम चला था तब तक बहुत देर हो गई थी और उनकी सेहत भी काफी ज्यादा बिगड़ गई थी। उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने कहा कि उनकी सेहत बिगड़ती ही जा रही थी और वे लाइफ सपोर्ट पर थे लेकिन दुखद कि वे बच नहीं सके।