छत्तीसगढ़
CHHATTISGARH ACCIDENT NEWS : कार और पिकअप में टक्कर, 3 की मौत

दर्दनाक हादसा
सूरजपुर / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर अंबिकापुर मार्ग पर स्थित गोटगंवा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सब्जियों से लोड एक पिकअप वाहन और एक कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक वाड्रफनगर के निवासी हैं। प्रतापपुर पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।