Accident

CHHATTISGARH ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक महिला की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

तेज रफ्तार का कहर

बिलासपुर / बिलासपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां रामा मैग्नेटो मॉल के पास सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। मृतक महिला की पहचान अंजू टंडन के रूप में हुई है, जो मुंगेली की रहने वाली थीं वर्तमान में पास ही किराये पर रहती थी और रामा मैग्नेटो मॉल में कार्यरत थीं।

जानकारी के अनुसार, अंजू सुबह काम पर जा रही थीं तभी व्यापार विहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार CG 10 A U 9983 ने टक्कर मार दी। जिसमे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान साथ चल रही एक अन्य महिला भी चपेट में आ गई, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से जा भिड़ी और उसके परखच्चे उड़ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया और परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें