CHHATTISGARH ACCIDENT NEWS : PM मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बोलेरो नदी में गिरी, दो की मौत

Breaking News
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही / जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी के सोन नदी पुल पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो पुल से नीचे नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में बोलेरो चालक और पुल पर खड़ी महिला की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बोलेरो सोन नदी पुलिया पर खड़ी एक महिला को टक्कर मार दी और पुल से नीचे गिर गई। ग्रामीणों ने बताया कि पुल पर एक महिला फूल विसर्जन कर रही थी, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी और सीधे पुल से नीचे गिर गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से बोलेरो को बाहर निकाला. घायलों को जिला अस्पताल गौरेला में भर्ती कराया गया, जहां कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक और एसडीओपी निकिता तिवारी ने पहुंचकर समुचित इलाज के निर्देश दिए। घायल 4 मरीजों को सिम्स बिलासपुर के लिए रवाना किया था सिम्स के डीन डॉ मूर्ति घायल मरीजों का जायजा लेने खुद मौजूद रहे यहां लाए मरीजों का समुचित देख रख का इलाज किया जा रहा है….पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मरने वालों के नाम
बोलेरो चालक बाबूलाल चौधरी (30), रमिताबाई (40), निवासी पंडरीखार
गंभीर घायल बिलासपुर रेफर किए गए
राकेश यादव (ताराबहरा), शिव प्रसाद चेरवा (पूर्व सरपंच, ताराबहरा), राम प्रसाद सूर्यवंशी (सरपंच, ताराबहरा), धीरसाई बैरागी (पंच, ताराबहरा), तीरथ प्रसाद (ताराबहरा)
अन्य घायलों के नाम
राम सकल आयाम (पंच, ताराबहरा)
भुनेश श्रीवास्तव (ताराबहरा)
सुनील साहू (ताराबहरा)