Chhattisgarh
रायपुर / बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर कल गुरूवार 9 मई को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करेंगे, शिक्षा मंडल रायपुर ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है।
आपकोे बता दे कि कल दोपहर 12ः30 बजें सीजी बोर्ड परीक्षा के परिणाम मण्डल की वेबसाईट पर जारी कर दिया जायेगा। जिसे परीक्षार्थी आसानी से माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के आधिकारिक वेबसाइट में https://cgbse.nic.in/ देख सकेंगे।
काउंसलिंग से समस्या की छुट्टी
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्यार्थियों और उनके पालकों की समस्या का समाधान करने आज से हेल्पलाइन नंबर की सुविधा शुरू की है। करियर काउंसलिंग, विषयों का चयन, परीक्षा परिणाम के बाद पालकों का व्यवहार कैसा हो, इन तमाम विषयों पर हेल्पलाइन नंबर 18002334363 पर कार्यालयीन समय कॉल कर समाधान ले सकते हैं।
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे-
10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाईट https://cgbse.nic.in, https://cg.results.nic.in और https://results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 में इस वर्ष 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 2 मार्च से 24 मार्च तक और 12वीं क्लास की परीक्षाओं का आयोजन 1 से 31 मार्च तक किया गया था। जिसमें 10वी में इस बार 3 लाख 45 हजार छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसी तरह 12वी में 2 लाख 55 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है।
छात्रों को सलाह दी जाती है की सीजी बोर्ड रिजल्ट 2024 कक्षा 10वी-12वी से जुडी ताज़ा जानकारी के लिए इस पेज को फॉलो करते रहें। हम यहां आपको सीजी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2024 अपडेट्स प्रदान करते रहेंगे।