
Crime
रायपुर / राजधानी रायपुर के भाठागांव इलाके में होली के दिन हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया। पूरे शरीर पर 12 से ज्यादा वार किए गए। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव BSUP कॉलोनी का है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार भाठागांव BSUP कॉलोनी के रहने वाले मोहित सोनकर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि यह पूरी घटना क्यों अंजाम दिया गया है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पायी है। घटना के बाद पुरानी बस्ती थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।