ताज़ा खबर

ABHISHEK BACHCHAN : ऐश्वर्या से तलाक की खबरों पर अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी कहा..

Abhishek Bachchan On Divorce Rumour

अपने तलाक की खबरों की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बीते कई महीनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया (Social media) पर लगातार दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन का तलाक हो चुका है। फैंस को उस समय इस खबर पर और भी ज्यादा यकीन हो गया जब अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अलग अलग पहुंचे। पूरे बच्चन परिवार ने इस शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन को नजरअंदाज किया था। अंबानी परिवार की इस शादी के बाद से ही लोग दावा कर रहे हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबर सच है।

images 2024 08 12T130424.192 Console Crptech

हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने अब तक भी इस मुद्दे पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। ऐसे में फैंस अब तक केवल कयास ही लगा पा रहे थे। इसी बीच अभिषेक बच्चन ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से फैंस के कान खड़े हो गए हैं। खबरों की मानें तो अभिषेक बच्चन ने अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है।

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में बॉलीवुड यूके मीडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी का जिक्र किया है। इतना ही नहीं इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन अपनी सगाई की अंगूठी भी फ्लॉन्ट करते नजर आए। अंगूठी दिखाते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि वो अब भी शादीशुदा हैं। मुझे नहीं पता कि इस तरह की अफवाहें कौन उड़ा रहा है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इस तरह की बातों पर आपको यकीन नहीं करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, उस बारे में मेरे पास आप सभी से कहने के लिए कुछ नहीं है। अभिषेक ने ये भी कहा कि चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और एक सेलिब्रिटी होने के नाते उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है।

बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी। इनकी शादी को 17 साल हो गए हैं। इस कपल की एक बेटी आराध्या है। ये जोड़ा अक्सर खबरों में बना रहता है। हाल ही में जब अनंत और राधिका की शादी में दोनों साथ नहीं पहुंचे तो इनके तलाक की खबरें तेज हो गई थीं। वहीं जूनियर बच्चन ने तलाक की खबरों को अब खारिज कर दिया है जिसके बाद फैंस ने भी राहत की सांस ली है।

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें