छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : लाखों रुपए की धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर चांपा / लाखों रुपए की धोखाधड़ी मामले में लंबे समय से फरार आरोपी को चांम्पा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चिटफण्ड कंपनी विनायक होम्स रियल स्टेट का संचालक आरोपी जितेन्द्र बिषे एवं उसके अन्य साथियों द्वारा लोगों रकम दो गुना, तीन गुना होने का लालच देकर निवेशकों से लगभग 8,33,050/- रूपये की धोखाधड़ी कर ऑफिस बंद कर भाग गये हैं कि रिपोर्ट थाना चांम्पा में वर्ष 2021 में अपराध क्रमांक 95/2021 धारा 420,34 भादवि ईनामी चिट फण्ड एवं धन परिचालन स्कीम की धारा 3,4,5 एवं छ.ग. निक्षेपको का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 6,10 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण का आरोपी थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धोखाधड़ी के मामलें में जिला जेल जशपुर में पूर्व से निरूद्ध होने से माननीय के आदेशानुसार प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी जितेन्द्र बिषे को जशपुर जेल से जिला जांजगीर लाकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी

जितेन्द्र बिषे पिता फुलचंद बिषे (45 वर्ष) निवासी डॉ. अम्बेडकर नगर 194 इन्दौर थाना एमआईजी जिला इन्दौर (म.प्र.) हाल मुकाम एन.एल. इन्कलेव नरीमन सिटी फ्लैट न.606 ए छोटा बार्गढ़ा रोड थाना एरोड्रम जिला इन्दौर (मु.प्र. ) हाल जिला जेल जशपुर

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें