CHHATTISGARH CRIME NEWS : बजरंग के नेता और युवती की हत्या, जंगल मे मिली लाश, लोगों में आक्रोश
Chhattisgarh
बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां डबल मर्डर की घटना से क्षेत्र में हड़कंप Qमच गया है। NH 343 के पास स्थित डुमरखी जंगल एक युवक और एक युवती के रक्तरंजित शव पाए गए हैं। मृतकों की पहचान बजरंग दल के नेता सुजीत सोनी (25) और 23 वर्षीय किरण काशी के रूप में हुई है। दोनों की हत्या धारदार हथियारों से की गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक यूनिट को भी जांच में शामिल किया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही घटना से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे 343 पर चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और समझाइश देकर लोगों को शांत करवाया गया।
बजरंग दल के संयोजक सुजीत सोनी व्यवसायी परिवार से है। वही इस घटना की खबर से बलरामपुर नगर में व्यपारियो में काफी आक्रोश है। व्यापारी संघ ने अनिश्चितकालीन नगर बंद का ऐलान कर दिया है और अंबिकापुर-रामानुजगंज NH 343 पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद जाम हटाया गया। फिलहाल, पुलिस युवक और युवती के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शाम को घर से निकला था। और वापस नहीं लौटा। उसके मोबाइल पर कई बार फोन किया गया। लेकिन जवाब नही मिला। युवक का मोबाइल और स्कूटी भी घटनास्थल के पास मिला है। वही युवक ने अपनी हत्या से पहले फोन पर स्टेटस लगाया था। जिसमे उसने लिखा था कि जब ऊपर वाले का हाथ हो सर पर तो नीचे वालों से क्या डरना